Call Now
1800-102-2727यह पाठ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक व्यंग्य है। यह एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा बताता है कि व्यक्ति किस तरह अपने पद का दुरुपयोग अपने स्वार्थ के लिए करता है। इंस्पेक्टर हाथ में बंडल लिए बाज़ार के चौराहे से गुजरा, तभी अचानक ओचुमेलॉव के कानों में एक आवाज़ गूँजी- 'तो तू काटेगा? तू? शैतान कहीं का! ओ छोकरों! इसे मत जाने दो, पकड़ लो इस कुत्ते को। उसके बाद उसे कुत्ते की किकियाने की आवाज़ सुनाई दी आवाज़ सुनकर भीड़ खड़ी हो गयी।
वहाँ एक बिना बटन वास्केट पहने आदमी अपना दायाँ हाथ उठाये मौजूद था और उपस्थित लोगों को खून लगी उंगलियाँ दिखा रहा था, वह ख्यूक्रिन नामक सुनार था। वहीं पास में पड़ा एक सफ़ेद बाराजोई पिल्ला ऊपर से नीचे तक काँप रहा था भीड़ को चीरते हुए ओचुमेलॉव ने पूछा- यह सब क्या हो रहा है? ख्यूक्रिन ने खाँसते हुए कहा की जब मैं लकड़ी लेकर कुछ काम निपटाने के लिए जा रहा था तब इस कुत्ते ने अकारण मेरी उंगली काट खाई।
ओचुमेलॉव ने पूछा की यह कुत्ता किसका है, इस तरह अपने कुत्ते को आवारा छोड़ने वाले मालिक को मैं मजा चखा कर रहूँगा। तभी भीड़ से एक आवाज़ आई, शायद यह कुत्ता जनरल झिगालॉव का है। जनरल का सुनकर इंस्पेक्टर एकदम अपने कथन से पलट गया और ख्यूक्रिन की तरफ मुड़कर कहता है कि मुझे समझ नहीं आ रहा की इतना छोटा जानवर तेरी उंगली तक पहुँच कर काट कैसे सकता है, जरूर तुमने ही कुत्ते के साथ शरारत की होगी।
थोड़ी देर में सिपाही कहता है की यह कुत्ता जनरल साहब का नहीं हो सकता क्योंकि उनके सभी कुत्ते पोंटर हैं। ये सुनकर इंस्पेक्टर बिन पेंदी के लोटे की तरह फिर पलट गया और कहने लगा कि इस कुत्ते को सबक सिखाना जरूरी है। भीड़ में से एक आवाज़ आती है कि यह कुत्ता जनरल साहब का ही है, जनरल साहब का बावर्ची कहता है कि ऐसा कुत्ता उसने कई जिंदगियों में नहीं देखा। बावर्ची फिर कहता है की यह कुत्ता जनरल साहब के भाई का है। ये सुनकर इंस्पेक्टर फिर अपनी बात से पलट गया और कुत्ते को पुचकारते हुए उसने सुनार को धमकाया। भीड़ व्यूक्रिन की हालत पर हँस दी, इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव उसे धमकाकर अपने रास्ते चल दिया।
Talk to our expert