Call Now
1800-102-2727क्या आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर भी जीवन है , क्या वहाँ भी हमारे जैसे ही लोग ही लोग रहते होंगे वो भी हमारी तरह अपने रोज़ के काम करते होंगे।छोटू के मन मे भी अक्सर यही सवाल उठता था,एक दिन उसने अपने पापा से पूछा कि क्या मंगल ग्रह पर भी जीवन है वहाँ भी हमारे जैसे लोग रहते है तब पाप ने छोटू को बताया कि हाँ मंगल ग्रह पर भी लोग रहते है , इतना सुनकर छोटू के मन में सवालों की बाढ़ सी आ गयी उसने तुरंत पापा से पूछा तो फिर वो हमारे साथ क्यो नही रहते है और हम मंगल ग्रह पर क्यों नही जा सकते तब पाप ने छोटू को बताया कि मंगल ग्रह का वातावरण हमारे धरती के वातावरण से बहुत अलग है क्योंकि वो पृथ्वी के नीचे है और न तो वहाँ के लोग हमारे वातावरण में रह पायेंगे और न ही हम उनके वातावरण में।पापा से इतनी बातें करने करने के बाद छोटू की मंगल ग्रह को देखने की इच्छा बढ़ी ओर एक दिन वह पापा का सेक्युरिटी कार्ड लेकर उसी सुरंग में चला गया जिससे रोज़ पाप काम पर जाते थे,उसने जैसे ही कार्ड डाला और दरवाज़ा खुल गया छोटू बहुत खुश हुआ पर वह के सेक्युरिटी कैमरे में उसकी फोटो आ गई और सेक्युरिटी गार्ड उसे उसके घर छोड़ गए,अगले दिन पता चला कि नासा मंगल ग्रह पर एक यान भेज रहा है और इससे वह की मिट्टी के नमूने लाये जाएगें पापा आज छोटू को भी अपने साथ कंट्रोल रूम ले गए और वहाँ उसे कंसोल आदि दिखाया।
Talk to our expert